Kaash Tu Mila Hota (Code Blue)
Kash Tu Mila Hota Full Lyrics & File
song: Kaash Tu Mila Hota
Movie: Code Blue
Singer: Jubin Nautiyal
Music: Shabab Azmi
Lyrics: Arafat Mehmood
कल जो ना तुझसे मिला मै होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
कल जो ना तुझसे मिला मै होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
ना तो तुझे खोने का खौफ ही होता
ना ही तुझे पाने की आस ही होती
काश पहले तू मिला होता
थोड़ा सा बुरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
कभी मैंने चाहा तुझे खुद से ज्यादा
मेरे बाद इसकी गवाह तुम ही हो
जुदा होके तुझसे
मिला ना मैं खुद से
मुझे ढूंढने का पता तुम ही हो
मैं तो कर लू सबर
माने दिल ना मगर
काश पहले से पता होता
जाओगे खफा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
तुम्हे पूछती है
मेरे पास आके
मेरी सारी राहें
मुझे तन्हा पाके
बस एक बार आजा
इन्हें सच बता जा
मैं थक सा गया हूं
इन्हें सब बता के
होके हो ना यकीन
साथ अब हम नहीं
काश पहले ना मिला होता
मुझे तू मेरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफा होके
--------------------------
Download Kaash Tu Mila Hota Full Lyrics File-Click here
For More Lyrics File-lyricsworldload.blogspot.com
Comments
Post a Comment